रांची, जून 3 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। रैयत विस्थापित मोर्चा केडीएच शाखा की बैठक मंगलवार को विश्रामपुर पंचायत भवन में हुई। इसकी अध्यक्षता जालिम सिंह और संचालन प्रभाकर गंझू ने किया। बैठक में मुख्य रूप से मोर्चा के एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता,सचिव जगरनाथ महतो,प्रवक्ता रामलखन गंझू, उपाध्यक्ष विनय खलखो, मुखिया दीपमाला कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे। बैठक में मोर्चा के द्वारा जमीन संबंधित समस्याओं को लेकर जून में खलारी अंचल कार्यालय के समक्ष आहूत धरना को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि विश्रामपुर में कई रैयतों और गांव की जमीन चली गई लेकिन आजतक उन रैयतों को नौकरी नहीं मिल पाया है, लेकिन कुछ गैर रैयत लोग जो गलत तरीके से कागजात बनाकर नौकरी लेने के प्रयास में लगे हुए हैं उनका ग्रामीण जोरदार तरीके से विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि...