पलामू, जुलाई 11 -- विश्रामपुर। मतदाता सूची की तैयारी तथा संशोधन की प्रक्रिया को लेकर विश्रामपुर अंचल कार्यालय में शुक्रवार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सीओ राकेश तिवारी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ विमर्श किया। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची की तैयारी तथा संशोधन की प्रक्रिया में सुधार के लिए राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट टैग करने हैं। जिओ फेसिंग, मतदान केंद्रों का रेसलाइजेशन, बूथ का नजरी नक्शा आदि करना है। उन्होंने राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील की। बैठक में कांग्रेस से विजय चौबे, रामचंद्र दीक्षित, रविंद्र शुक्ला, ऋषि पांडेय, भाजपा से इदरिश हवारी, बबन राम, राजद से सतेंद्र यादव, झामुमो से एमामुल हक, दिनेश मेहता आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...