पलामू, जून 1 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के विश्रामपुर नगर पंचायत मुख्यालय के ब्लॉक रोड स्थित एक घर से 18 वर्षीय एक युवक का शव फंदे से लटका बरामद हुआ है। मृतक की पहचान पड़वा थाना क्षेत्र के सुखोई गांव निवासी विजय साव के छोटे पुत्र ओम कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। घटना शनिवार दोपहर की है। ओम कुमार गुप्ता अपने बड़े भाई गौतम कुमार गुप्ता के साथ विश्रामपुर ब्लॉक रोड में एक किराये के मकान में रहता था और ठेला पर चना-भूंजा व मूंगफली शहर में बेचता था। उसका बड़ा भाई एक कंपनी में मजदूरी करता है। गौतम कुमार गुप्ता शनिवार को शाम छः बजे मजदूरी कर वापस लौटा तो घर का किवाड़ बंद था। काफी आवाज लगाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने जोर से धक्का दिया तो किवाड़ खुल गया। कमरे में भाई का शव नायलून की रस्सी से बनाए गए फंदे से लटका हुआ पाया। इसके बाद उसने ...