पलामू, अप्रैल 13 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के विश्रामपुर सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता गोरखनाथ पांडेय ने शनिवार को हल्ला बोल कार्यक्रम चलाया। इसके तहत उन्होंने ग्रामीणों के साथ बस स्टैंड से प्रदर्शन करते हुए बिश्रामपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर पहुंचे,जहां प्रदर्शन धरना में तब्दील हो गया। गोरखनाथ पांडेय ने कहा कि नगर परिषद कार्यालय हो या फिर प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभी में भ्रष्टाचार चरम पर है। सरकारी कार्यालयों को वसूली का अड्डा बनने से रोका जाना चाहिए, वरना आंदोलन को और तेज किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...