पलामू, फरवरी 26 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। खाद्य निरीक्षक गुलाब लकड़ा ने अपनी टीम के साथ विश्रामपुर नगर परिषद मुख्यालय में मंगलवार को प्रतिबंधित गुटखा व पान मसाला के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान अवैध रूप से गुटखा बेच रहे तीन दुकानदारों के दुकान में रखे गुटका व सिगरेट को जब्त करते हुए चालान काटा गया। कई दुकानदारों को गुटखा व पान मसाला नहीं रखने की चेतावनी दी गयी। झारखंड सरकार ने गुटखा व पान मसाला के बिक्री पर प्रतिबंध कर दिया है। फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि छापामारी के दौरान तीनो दुकानदारों का चालान काटते हुए उनपर सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद को उत्पाद अधिनियम 2003 के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा की आगे भी यह छापेमारी अभियान जारी रहेगा। इस कार्रवाई से गुटखा बेचने वालों दुकानदारों में खलबली मची है। ...