रांची, मई 2 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल के केडीएच परियोजना में नौकरी के लिए पोजिशन दिलाने के लिए आये सीसीएल प्रबंधन को विश्रामपुर के ग्रामीणों के विरोध के कारण बैरंग बापस लौटना पड़ा। केडीएच परियोजना में जमीन के बदले दो लोगों को नौकरी के लिए पोजिशन लेने के लिए सीसीएल प्रबंधन ,प्रशासन, अंचल सहित सीआईएसएफ जवान पंहुचे। इसकी जानकारी विश्रामपुर के रैयतों को मिली तो काफी संख्या में रैयत विस्थापित और रैयत विस्थापित मोर्चा के लोग विश्रामपुर में उक्त जगह पर पहुंचे। केडीएच प्रबंधन जमीन कि पोजीशन लेने के लिए जेसीबी मशीन लेकर आयी थी। केडीएच पीओ अनिल कुमार सिंह, खलारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो और खलारी अंचल के कर्मियों के सामने ग्रामीणों ने बाहरी व्यक्ति को जमीन के बदले नौकरी देने का विरोध करते हुए पोजिशन नहीं लेने दिया। दोनों पक्षों ने अपनी- अपनी बात...