पलामू, मई 7 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के विश्रामपुर भारतीय स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे एक व्यक्ति से दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने 40 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये। घटना बुधवार डेढ़ बजे दिन की बतायी जा रही है। भुक्तभोगी ने विश्रामपुर थाना में आवेदन देकर अपराधियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी सौरभ चौबे ने बताया कि वे बैठक में भाग लेने जिला मुख्यालय गए थे। अनुसंधान किया जा रहा है। भुक्तभोगी सह पांडू थाना क्षेत्र के लेदुका गांव निवासी बिजेंद्र चौधरी एसबीआई की बिश्रामपुर शाखा से बुधवार को 49 हजार रुपये का निकासी किया। उन्होंने नौ हजार रुपये अपनी जेब में रखा व 40 हजार रुपये झोला में रख कर घर जा रहे थे। जनता हाई स्कूल के निकट मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियो ने उनके हाथ से झोला छिनकर फरार हो गये। भुक्तभो...