पलामू, दिसम्बर 3 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन (एनएफएसएनएम) के तहत चना बीज के लिए क्लस्टर चयन को लेकर पांडू प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को प्रमुख नीतू सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में फुलिया पंचायत के लोटरा गांव को क्लस्टर के लिए चयनित किया गया। प्रखंड प्रमुख नीतू सिंह ने वहां के किसानों से सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाकर पैदावार बढ़ाने के लिए अनुरोध किया ताकि किसान आर्थिक रुप से समृद्ध व स्वावलंबी हो सकें। उन्होंने यह भी कहा कि जबतक किसान समृद्ध नहीं होंगे तबतक खुशहाल भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है। प्रमुख ने कहा कि किसान समृद्ध होगा तभी भारत समृद्ध होगा। मौके पर विधायक प्रतिनिधि जवाहर पासवान, बीटीएम युसूफ आजाद, किसान मित्र प्रेमसागर सिंह, सन्नी सिंह, श्यामा राम, मिथिलेश ...