पलामू, अप्रैल 19 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के विश्रामपुर नगर परिषद मुख्यालय में 19 अप्रैल को अखिल विश्व गायित्री परिवार का ज्योति कलश रथ यात्रा आयोजित होगी। गायित्री परिवार के योगेश श्रीवास्तव ने शुक्रवार को विश्रामपुर में प्रेस को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में परम वंदनीय माताजी की जन्म शताब्दी के अवसर पर विश्रामपुर नगर परिषद मुख्यालय में ज्योति कलश रथ यात्रा का आगमन होगा। तैयारी पूरी कर ली गई है। ज्योति कलश रथ यात्रा विश्रामपुर के पंचमुखी मंदिर में पहुंचने पर विशेष आरती व धार्मिक अनुष्ठान किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...