पलामू, जुलाई 20 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के विश्रामपुर पुलिस ने रविवार को विशेष वाहन जांच अभियान चला कर उस रास्ते से जाने वाले यात्रियों का हेलमेट,सीटबेल्ट,ड्राइविंग लाइसेंस,गाड़ी के कागजात आदि की जांच किया। इसके अलावा गाड़ी का डिक्की खुलवाकर भी जांच की गई। थाना प्रभारी ऋषिकेश दुबे के निर्देशानुसार जांच अभियान का नेतृत्व कर रहे एसआई बलाराम दास ने बताया कि सड़क सुरक्षा के मद्देनजर सभी छोटी - बड़ी गाड़ियों की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के दौरान चालकों से हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने का अपील भी किया गया। थाना प्रभारी ऋषिकेश दुबे ने कहा कि आलाधिकारियों के आदेश के आलोक में वाहन जांच अभियान आगे भी लगातार जारी रखा जाएगा। उन्होंने अभिभावकों से नाबालिग बच्चों को मोटरसाइकल चलाने के लिये नहीं देने की अपील की है। जांच अभियान में पुलिस के कई जवान श...