पलामू, जुलाई 19 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को हुई पंचायत समिति की बैठक में सिचाई कूप में लाभुकों को किए गए भुगतान में बरती गई अनियमितता का मामला गरमाया रहा। प्रखंड प्रमुख रंभा कुमारी की अध्यक्षता में हुई पंचायत समिति की बैठक में सिंचाई कूप योजना के तहत कितने लाभुकों को भुगतान किया गया है, की सूची भी उपलब्ध कराने की मांग की गई। इससे बरती गई अनियमितता की जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई कराई जा सकेगी। प्रखंड प्रमुख ने कहा कि आवास योजना में भी वैसे कई लाभुकों को पैरवी, पहुंच व आर्थिक लाभ लेने के कारण आवास मुहैया कराई गई है जो कहीं से उसके लायक योग्यता रखते हों। साफ तौर पर प्रमुख ने कहा कि आवास चयन में जरूरतमंदों को अनदेखी कर सम्पन्न लोगों को उसका लाभ दिया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से आवास यो...