पलामू, जुलाई 27 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के विश्रामपुर नगर परिषद में राजस्व निरीक्षक के पद पर कार्यरत सुधांशु रंजन का चयन जेपीएससी में हो गया है। विश्रामपुर नगर परिषद कार्यालय में उनकी सफलता पर अधिकारियों व कर्मियों ने केक काटकर न सिर्फ उनका सम्मान किया बल्कि एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशी का इजहार भी किया। उनकी इस सफलता पर पूरा नप कर्मी उत्साहित व गौरवान्वित हैं। कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडेत ने कहा कि नगर परिषद के सभी कर्मियों के लिए इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है जब उनके साथ कार्य करने वाला एक सहकर्मी अपनी प्रतिभा के बल पर राज्य का बड़ा पद हासिल करने में कामयाब हुआ हो। सुधांशु रंजन ग़ढ़वा के टंडवा मुहहले के अरुण कुमार तिवारी के पुत्र हैं। दूसरे प्रयास में जेपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है। सुधांशु रंजन वर्तमान में...