पलामू, अक्टूबर 7 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के विश्रामपुर नगर परिषद की ओर से सोमवार को रेहला के ग्रासिम मोड़ के समीप सम्मान समारोह किया गया। उद्घाटन कार्यपालक पदाधिकारी जयपाल सिंह, अंचलाधिकारी राकेश तिवारी, सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय आदि ने संयुक्त रूप से किया। संचालन नगर परिषद स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर राजन पांडेय ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में कार्यपालक पदाधिकारी जयपाल सिंह ने सभी लोगों को स्वच्छता का शपथ दिलवाई। समारोह में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चले स्वच्छता पखवाड़ा में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया गया। इसके अलावा दुर्गा पूजा के दौरान स्वच्छता के तय मानकों पर खरे उतरने वाले पूजा कमेटियों व स्वच्छता मित्रों को भी सम्मानित किया गया। सिटी मिशन मैनेजर...