पलामू, नवम्बर 8 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में विश्रामपुर, पांडू, नावा बाजार व उंटारी प्रखंड थाना व स्कूलों में वंदे मातरम का गायन किया गया। रेहला व बेलचंपा के ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल में विशेष कार्यक्रम किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओ ने देशभक्ति से ओतप्रोत, वंदे मातरम, गीत की प्रस्तुति की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में उत्साह और देशप्रेम का वातावरण व्याप्त था। विद्यार्थियों ने लयबद्ध प्रस्तुति देकर लोगों में देश भक्ति का भावना जागृत कर दिया। ट्रस्ट के निदेशक अमित कुमार सिंह ने कहा कि, वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारे देश की आत्मा है। मौके पर विद्यालय के शिक्षकगण अजीत तिवारी, सुरेन्द्र शर्मा, चंचला दीक्षित, आभा चौबे, आकाश ठाकुर, खुशबू पांडेय, लतीफ अंसारी, ओम प्रकाश...