पलामू, मई 17 -- विश्रामपुर। जिले के विश्रामपुर प्रखंड के बीडीओ राजीव कुमार सिंह व अंचलाधिकारी राकेश तिवारी का प्रमोशन एसडीओ रैंक में हो गया है। दोनों पदाधिकारियों का एक साथ एसडीओ रैंक में प्रमोशन मिलने से वहां के प्रखण्ड व अंचल कर्मियों में खुशी है। प्रखंड व अंचल कर्मियों ने झारखंड सरकार के नोटिफिकेशन जारी होते ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया। बीडीओ राजीव कुमार सिंह व अंचलाधिकारी राकेश तिवारी ने इसके लिए सरकार के प्रति आभार जताया है। पदाधिकारी द्वय ने कहा कि सरकार की ओरसे जो भी दायित्व मिलेगा उस पद की गरिमा के अनुरूप ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने का प्रयास करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...