पलामू, फरवरी 28 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के विश्रामपुर थाने के भलुआनी कला गांव के एक मजदूर की मौत कलकत्ता में हो गयी है। गुरुवार दोपहर में मृतक मजदूर का शव घर पहुंचा। पूरे गांव में मातम छा गया है। विश्रामपुर थाना क्षेत्र के भलुआनी कला गांव निवासी मंजू भुइयां का 32 वर्षीय पुत्र परिखा भुइयां पिछले रविवार को मजदूरी करने कलकत्ता गया हुआ था। जहां कार्य करने के दौरान वह मंगलवार की शाम में उंचाई से गिर गया था। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी थी। गुरुवार को गांव के श्मशान घाट पर उसका दाह संस्कार किया गया। दाह संस्कार में पूर्व वार्ड पार्षद संजय बैठा सहित कई लोग पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया। मृतक के परिजनों की स्थिति देखते हुए संजय बैठा ने दाह संस्कार के लिये लकड़ी उपलब्ध कराया व अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक मदद भी किया। पूर्व वार्ड...