पलामू, अगस्त 9 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। उपायुक्त समीरा एस ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में विश्रामपुर के कोमल आजीविका सखी मंडल और रूपा आजीविका सखी मंडल को कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर सौंपा। मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत ट्रैक्टर का चाबी सौंपकर उपायुक्त ने उन्होंने कृषि के क्षेत्र में बड़ा मानदंड स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सखी मंडल की महिलाओं को इस योजना से आत्मनिर्भर बनने एवं ट्रैक्टर का इस्तेमाल सिर्फ कृषि क्षेत्र में ही करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी को ट्रैक्टर के साथ रोटावेटर और अन्य यंत्र भी दिए गए हैं, इसका पूर्ण रूप से सदुपयोग करें और आगे बढ़ें। जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्याम बिंद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में कृषक समूहों, महिला समूहों, सखी मंडल, लैंप्स-पैक्स के बीच कृषि यं...