पलामू, अक्टूबर 9 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के विश्रामपुर सामाजिक सेवा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को शिव घाट पर स्थानीय लोगों की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष संजय पांडेय व संचालन निवर्तमान पार्षद सुनील कुमार चौधरी ने किया। बैठक में छठ महापर्व को लेकर हुई चर्चा में इस बार व्रतधारियों को और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की रणनीति तैयार की गई। शिव घाट पर महापर्व के सफल आयोजन व संचालन के लिये सर्वसम्मति से छठ पूजा कमेटी को पुनर्गठित किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल कुमार सोनी को कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया। राजू केशरी व अवधेश सोनी को उपाध्यक्ष, विजय पेंटर व संतोष चौधरी को कोषाध्यक्ष, रामचंद्र साव को सचिव,धर्मेंद्र गुप्ता, अमित सोनी को उपसचिव, बल्लू गुप्ता व रामबिहारी पासवान को महामंत्री तथा कृष्ण केशरी, मोहित क...