पलामू, अगस्त 1 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के विश्रामपुर थाने के गौरा गांव निवासी 60 वर्षीय अमरनाथ विश्वकर्मा की मौत विद्युत करंट लगने से हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में भेजा है। विश्रामपुर के थाना प्रभारी ऋषिकेश दुबे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच भेजने के बाद मामले की जांच की जा रही है। इधर मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह में नहाने के लिए मोटरपंप को ऑन करने के लिए केबल को व्यवस्थित कर रहे थे। इसी दौरान अमरनाथ विश्वकर्मा को करंट लग गई। परिजनों ने अविलंब उन्हें विश्रामपुर के सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसमें बाद पुलिस को जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...