पलामू, जून 29 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। मुहर्रम को लेकर शनिवार को पलामू जिले के विश्रामपुर, रेहला व उंटारी रोड थाना परिसर में शांति समिति की बैठक कर सौहार्द से त्योहार मनाने के संबंध में विमर्श किया गया। साथ ही विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनी रहे इसके लिए सभी स्तर पर प्रयास करने का निर्णय लिया गया। शामिल दोनों समुदाय के लोगों ने आपसी सहयोग व भाईचारे के साथ पर्व मनाने पर बल दिया। विश्रामपुर में सीओ राकेश तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई जबकि उंटारी में सीओ बासुदेव राय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। रेहला थाने में एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी की उपस्थिति में हुई बैठक में अधिकारियों के साथ सभी प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। बैठक में शामिल अधिकारियों ने लोगों से मुहर्रम के दौरान सामाजिक सद्भा...