घाटशिला, दिसम्बर 31 -- मुसाबनी। पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन एवं श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल के संयुक्त सहयोग से आकांक्षी प्रखंड मुसाबनी के बड़ा घाट आयुष्मान आरोग्य मंदिर विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह स्वास्थ्य पहल जिले में मातृ-शिशु स्वास्थ्य, किशोरियों की देखभाल एवं जन्मजात हृदय रोग की समय पर पहचान को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। जानकारी के अनुसार यह शिविर आगामी छह माह तक प्रत्येक मंगलवार को प्रखंड में नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा। शिविर के अंतर्गत किशोरियों की स्वास्थ्य जांच, गर्भावस्था से पूर्व जांच, गर्भवती महिलाओं की तीनों त्रैमासों में जांच, चिकित्सकीय परामर्श, दवा वितरण, रक्त जांच एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। शिविर के दौरान जन्मजात हृदय रोग की जांच, रोकथाम एवं उपचार कार्यक्र...