बदायूं, सितम्बर 22 -- राजकीय मेडिकल कॉलेज में सेवा पखवाड़ा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत एक विशेष नुक्कड़ नाटक किया गया। यह नाटक नर्सिंग छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसका उद्देश्य स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जनमानस में जागरूकता उत्पन्न करना था। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शुरू किए गए सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित किया। कार्यक्रम के चौथे दिन आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से जांच एवं परामर्श सेवाएं प्रदान की गईं। इस शिविर में कुल 394 लाभार्थियों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार, उप-प्रधानाचार्य डॉ. नेहा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रितुज अग्रवाल सहित मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...