मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। मतगणना को लेकर सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़ने वालों पर नजर रखने के लिए विशेष सेल का गठन किया गया है। इस सेल में 20 से अधिक तकनीकी रूप से दक्ष पुलिस कर्मी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर पेट्रोलिंग में व्यस्त रहे। आपत्तिजनक पोस्ट और तस्वीरों को लेकर सेल के कर्मी पूरी तरह से चौकन्ने रहे। हर मिनट 500 से अधिक पोस्ट की स्क्रीनिंग विशेष सॉफ्टवेयर से की गई। देर रात तक एसएसपी सुशील कुमार इस सेल की कार्रवाई की जानकारी लेते रहे। जिले में किस लोकेशन और हैंडलर ने क्या आपत्तिजनक पोस्ट डाला, इसको लेकर सेल में सॉफ्टवेयर के जरिये जानकारी जुटाई गई। पटना मुख्यालय से भी इसको लेकर लगातार जानकारी ली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...