फरीदाबाद, दिसम्बर 17 -- फरीदाबाद। साइबर अपराध बल्लभगढ़ थाना पुलिस ने 786 सीरीज के करेंसी नोट को अधिक कीमत पर खरीदने का लालच देकर ठगी करने के एक मामले में मुख्य आरोपी को पुनहाना से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी की पहचान पुन्हाना के नहेदा गांव निवासी जुबेर के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जुबेर ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर स्पेशल सीरीज 786 के नोट खरीदने बारे विज्ञापन डाला था, जहां पर आरोपी ने अपने मोबाइल नंबर डाले हुए थे। शिकायतकर्ता ने कॉल किया तो आरोपी ने नोटों की ज्यादा कीमत बता कर झांसे में लिया और उससे एक लाख 20 हजार 548 रुपये ठग लिए थे। सिही गांव निवासी युवक ने पुलिस शिकायत में बताया था कि जुलाई में वह यू-टयूब पर रील देख रहा था, ...