पटना, अगस्त 19 -- बिहार के 38 जिलों के सभी विशेष सर्वेक्षण कर्मियों की ओर से अपनी पांच सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए गर्दनीबाग में शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया गया। इनकी मांग है कि विशेष सर्वेक्षण कर्मी यानी विशेष सर्वेक्षण बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण अमीन,विशेष सर्वेक्षण लिपिक की सेवा 60 वर्ष तक नियमित की जाय, विशेष सर्वेक्षण कर्मी को क्रमश: सहायक अभियंता असैनिक, कनीय अभियंता असैनिक, उच्चवगीर्य लिपिक पद पर नियमित नियुक्ति में प्रतिवर्ष कार्य के लिउ पांच अंक की अधिमानता दी जाए, विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी को क्रमश: अभियंता संघ के समतुल्य वरीयता के अनुसार वेतन प्रदान किया जाए, सभी विशेष सर्वेक्षण कर्मियों को ईएसआईसी कार्ड देकर ईपीएफओ में अंशदान प्रदान किया जाए। इसके अलावा वर्ष 2022 एवं 2023 में संघ की मा...