पूर्णिया, अगस्त 13 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी एवं अभियंता संघ की बैठक पूर्णिया जिले के सभी अंचलों में आयोजित की गई। सदर प्रखंड क्षेत्र के डिमिया छतरजान पंचायत भवन परिसर में आयोजित बैठक में सभी कर्मियों ने काली पट्टी लगाकर विरोध जताया। विरोध जताते हुए संघ के जिलाध्यक्ष मोनू चौहान ने बताया कि जिले हमारी संख्या 287 है और पूरे बिहार में लगभग 13 हजार है। जिले के सभी 14 अंचलों के भूमि सर्वेक्षण कार्यालय में विशेष सर्वेक्षण कर्मियों और पदाधिकारी के द्वारा पांच सूत्री मांगों को लेकर विरोध जताया गया है। हमारे विरोध को लेकर कार्य में बाधा नहीं होगी लेकिन वह अपनी मांग जारी रखेंगे। उन्होने कहा कि 11 अगस्त से 14 अगस्त तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगी। अगर हमारी मांगो पर कार्यवाही नहीं हुई तो 16 अगस्त से पटना में अनिश्...