दरभंगा, दिसम्बर 2 -- मनीगाछी। विशेष सर्वेक्षण कार्य की चल रही कार्यवाही के तहत सोमवार को माउंबेहट गांव स्थित पंचायत भवन परिसर में सभा का आयोजन कानूनगो राम कुमार की अध्यक्षता में हुआ।सभा में ग्रामीण रैयतों के साथ ही विशेष सर्वेक्षण के अमीन प्रशांत राज,मीनू कुमारी, ऋतुराज एवं उज्वल टूडू उपस्थित थे।आम सभा में कानून गो राम कुमार ने विशेष सर्वेक्षण कार्य के तृतीय चरण की जानकारी देते हुए बताया कि इस चरण में सभी रैयत अपनी स्व घोषित वंशावली जमा कर उसका सत्यापन करने का काम करेंगे ताकि उनकी जमीन के दस्तावेजों से उसका मिलान कर अभिलेख में अंकित किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...