कटिहार, जनवरी 8 -- समेली,एक संवाददाता समेली अंचल क्षेत्र में भूमि के विशेष सर्वेक्षण कार्य को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर जिला बंदोबस्त कार्यालय द्वारा समेली अंचल को विशेष भूमि सर्वेक्षण के पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित किया गया है। इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत विशेष सर्वेक्षण कार्य को दिसंबर 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।इसी क्रम में विभागीय निर्देश के आलोक में प्रखंड मुख्यालय सभागार में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी नरेश झा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष सर्वेक्षण कार्य की कार्ययोजना, समय-सीमा और जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि समेली अंचल अंतर्गत कुल 36 राजस्व गांवों में विशेष भूमि सर्वेक्षण कराया जाना है। सर्वे कार्य को चरणबद्ध तरी...