औरंगाबाद, मई 9 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विशेष सर्वेक्षण कार्यों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में हुई। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बैठक में कई निर्देश दिए। समीक्षा में विशेष सर्वेक्षण कानूनगो के द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन लगभग 40 से 50 आवेदन शिविर में प्राप्त होते हैं। शिविर में प्राप्त प्रपत्र-2 आवेदन को ऑनलाइन पोर्टल पर शीघ्र अपलोड करने का निर्देश दिया गया। शेष बचे हुए राजस्व ग्राम का प्रपत्र-5 में खेसरों की प्रविष्टि कर शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। विशेष सर्वेक्षण शिविर के उन सभी राजस्व ग्राम में जहां ट्राइजंक्शन और बाउंड्री फिक्सेशन का कार्य बाद में किया जाना है, उन राजस्व गांवों में ग्राम सभा आयोजित कर वंशावली का सत्यापन करने का निर्देश दिया। जिला बंदोबस्त पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, सभी वि...