जहानाबाद, अगस्त 11 -- कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था प्रखंड मुख्यालय स्थित विशेष सर्वेक्षण कार्यालय में सोमवार को कर्मियों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर काम किया। कर्मियों ने कहा कि 11 अगस्त से 14 अगस्त तक सभी कर्मी काला पट्टी लगाकर काम करेंगे। इसका मतलब है कि हम काम बंद नहीं कर रहे हैं, लेकिन सरकार को यह दिखा रहे हैं कि अगर मांगें नहीं मानी गईं, तो यही हाथ कल फाइल की जगह ताले में चाबी डालेंगे। कर्मियों का आरोप है कि 7 जून 2022 और 21 जनवरी 2023 को सरकार के साथ सहमति बनी थी, लेकिन आदेश अब तक जारी नहीं किए गए। पांच सूत्री मांग में विशेष सर्वेक्षण कर्मी, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन और लिपिक की सेवा नियमित करने या 60 साल तक बहाल रखने की मांग है। इनका कहना है कि पदोन्नति में अनुभव के आधार पर 5 अंकों की वरीयता दी जाए। समतुल्य पदों के अ...