दरभंगा, अगस्त 11 -- केवटी। विशेष सर्वेक्षण कर्मियों ने सोमवार से आगामी 14 अगस्त तक पांच सूत्री मांगों को लेकर काली पट्टी लाकर कामकाज करते हुए सरकार के प्रति विरोध शुरू किया। उनकी मांगों में विशेष सर्वेक्षण कर्मी, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, सर्वेक्षण कानूनगो, अमीन तथा लिपियों की सेवा 60 वर्ष तक करने, पदोन्नति में अनुभव के आधार पर पांच अंकों की वरीयता देने, समतुल्य पदों के अनुरूप वेतनमान प्रदान करने, सात जुलाई 2022 एवं 21 जनवरी 2023 को हुई सहमति के अनुसार आदेश निर्गत करने तथा सभी सर्वेक्षण कर्मियों को इएसआईसी कार्ड उपलब्ध कराने एवं इपीएफओ में सरकार की ओर से अंशदान सुनिश्चित करने शामिल हैं। कर्मियों का कहना है कि यदि हमारी इन मांगों पर सरकार द्वारा शीघ्र संज्ञान नहीं लिया गया तो 16 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्त...