अररिया, अगस्त 20 -- सिकटी। एक संवाददाता बिहार सरकार के अति महत्वपूर्ण राजस्व महाभियान के लिए अंचल स्तर पर पूरी तैयारी की गई है। इसके पहले चरण का कार्य पूर्व तैयारी पूरी हो गई है। दूसरा चरण 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा। इस बीच शनिवार से बिशेष सर्वेक्षण अमीन व अन्य कर्मी का हड़ताल पर चले जाने से महा अभियान प्रभावित होने की संभावना है। सिकटी अंचल पदाधिकारी मनीष कुमार चौधरी,राजस्व पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि सबसे पहले 16अगस्त से सभी राजस्व ग्राम में जमाबंदी की प्रति रैयतों के बीच वितरण की जा रही है, जिसके लिए राजस्व कर्मचारी के निगरानी में वितरण दल का गठन किया गया है। इसमे कचहरी सचिव,विकास मित्र,टोला सेवक,स्वच्छता पर्यवेक्षक, पंचायत रोजगार सेवक शामिल है। अंचलाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी,आरओ,बीडब्लूओ तथा बीपीआरओ पर्यवेक्षण पदाधिकारी हो...