रुद्रपुर, जून 21 -- किच्छा, संवाददाता। विशेष समुदाय संगठन ने कोतवाली गेट के सामने धरना देकर विधायक तिलकराज बेहड़ के खिलाफ प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका। इसमें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता भी शामिल रहे। संगठन ने रुद्रपुर में हुए सांप्रदायिक दंगों के मास्टरमांइड के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। संगठन कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है। शनिवार को विशेष समुदाय संगठन के युवाओं ने कोतवाली गेट के सामने हाथों में तख्तियां लेकर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि 2 अक्तूबर 2011 को रुद्रपुर में हुए सांप्रदायिक दंगे में निर्दोष लोगों की हत्या एवं आगजनी हुई थी। उस समय तिलकराज बेहड़ ने विधायक के रूप में भाजपा नेता राजकुमार ठुकराल को दोषी बताया था। वर्ष 2012 में कांग्रेस ...