बरेली, जून 8 -- विशेष समुदाय का है युवक, इससे पहले भी कर चुका है हरकत फोटो 01- आंवला के अहिच्छत्र में भीम गदा पर चढ़कर रील बनाता विशेष समुदाय का युवक आंवला/रामनगर। थानाक्षेत्र के एक गांव के विशेष समुदाय के युवक ने भीम गदा के ऊपर चप्पल पहनकर रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की है। जिससे आक्रोषित लोगों ने कोतवाल को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शिकायती पत्र में कहा है कि रामनगर में अहिच्छत्र के ऐतिहासिक खंडहर और भीम गदा हमारी आस्था की प्रतीक है। यहां पर जैन समाज, महाभारत कालीन पांचाल प्रदेश की प्राचीन निशानियां मौजूद है। आरोप है कि क्षेत्र के एक गांव का विशेष समुदाय का युवक मौका पाकर भीमगदा के ऊपर चप्पल पहन कर चढ़ गया और रील बना ली। सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म पर एक स्टोर...