बरेली, अक्टूबर 9 -- आंवला। मोहल्ला खेड़ा के शिवा ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है वह अपने तीन साथियों के साथ मजदूरी करने पुरैना स्टैड पर जा रहा था, रास्ते में अलीगंज अड्डा पर दूसरे समुदाय के करीब एक दर्जन लोगों ने उन्हें और उनके दोस्तों को घेर कर बुरी तरह से पीटा है। शिवा के बताया कि हमलावरों ने लाठी-डंडों और साइकिल की चेन से उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...