देहरादून, सितम्बर 19 -- हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल पर हनुमान चालीसा पाठ पढ़ने जा रहे देवभूमि भैरव सेना संगठन के सदस्यों को पुलिस ने रोका। इस दौरान सदस्यों की पुलिस के साथ नोंक झोंक भी हुए। प्रदेश उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह पाहवा ने कहा कि विशेष समुदाय द्वारा धार्मिक स्थल पर धार्मिक गतिविधियां की जाती हैं। जबकि आसपास उस समुदाय के लोग नहीं रहते। इसके पीछे एक सरकारी विद्यालय है जिसमें हजारों बच्चे पढ़ते हैं उन्हें भी परेशानी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...