जहानाबाद, जनवरी 29 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) के निर्देशन में जिले के सभी थाना द्वारा संघारित वीसीएनवी पंजी के अनुसार वांछित और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार की रात जिले में विशेष समकालीन अभियान चलाया गया। रात आठ बजे से दस बजे तक शहरी और ग्रामीण इलाके में की गई छापेमारी के क्रम में 22 आरोपित गिरफ्तार किए गए। इसमें 13 व्यक्ति विभिन्न कांडों में जबकि नौ लोगों की गिरफ्तारी उत्पाद अधिनियम के मामले में की गई है। बुधवार को एसपी अरविंद प्रताप सिंह के हवाले से यह जानकारी दी गई। पुलिस के अनुसार छापेमारी के क्रम में 24 लीटर महुआ शराब जब्त कर करीब 180 लीटर जावा महुआ नष्ट किया गया। खबर के अनुसार एससी - एसटी थाने की पुलिस ने अतियामा गांव के निवासी चंदन शर्मा और मनीष कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस के अन...