बोकारो, जून 12 -- चास प्रतिनिधि। निगम की स्पेशल अभियान के तहत बुधवार को निगम के एएमसी संजीव कुमार के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। पुराना बाजार से महावीर चौक तक नालियों के ऊपर ढके स्लैब हटाया गया। इससे नालियां जाम सहित मार्ग पर इससे जाम की समस्या बनती है। क्षेत्र के अधिकांश दुकाने के आगे नालियों को स्लैब से ढक देने की शिकायत है। साथ ही अतिक्रमण से हल्की बारिश में पुराना बाजार सहित सटे क्षेत्र में जल जमाव की समस्या बनती है। नालियों को अतिक्रमण मुक्त करने की निमम प्रशासन की एक्सन से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। अभियान में शामिल निगम के एएमसी संजीव कुमार ने कहा कि बारिश में क्षेत्र में जल जमाव से निपटने को लेकर विशेष अभियान के तहत काम शुरू कर दिया गया है। नालियों में अतिक्रमण व नालियों में कूडा कचरा डालने वालों पर अब निगम की ओर स...