नई दिल्ली, जून 7 -- पहलगाम हमले और उसके बाद चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस लगातार विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रही है। इसके लिए कांग्रेस के नेताओं ने शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से भी संपर्क किया। लेकिन देश की सबसे पुरानी पार्टी को उस समय बड़ा झटका लगा जब शरद पवार की बेटी और एनसीपी सांद सुप्रिया सुले ने 'यह समय नहीं है' कहकर इसे टाल दिया। इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है। सुप्रिया सुले ने स्पष्ट किया कि यह समय सरकार से तीखे सवाल पूछने का नहीं, बल्कि दुनिया को भारत की एकजुटता दिखाने का है। सुप्रिया सुले ने बताया कि जब कांग्रेस ने उनसे विशेष सत्र के लिए पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए संपर्क किया, तब वह विदेश में एक सर्वदलीय डेलीगेशन के साथ यात्रा पर थीं। उन्होंने कहा, "मैंने कांग्रेस से कहा कि मैं बा...