देहरादून, नवम्बर 3 -- नेता प्रतिपक्ष ने राष्ट्रपति का स्वागत करते हुए राज्य की विशिष्टताओं के साथ समस्याओं की ओर भी ध्यान खींचा देहरादून, मुख्य संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने विधानसभा के विशेष सत्र राष्ट्रपति का स्वागत करते हुए उत्तराखंड के विभिन्न मुद्दों को भी सामने रखा। उन्होंने उत्तराखंड की भौगोलिक, सांस्कृतिक और सामाजिक विशिष्टताओं के साथ-साथ राज्य की जमीनी चुनौतियों पर गहन चिंता जताई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जहां हिमालय की गोद में बसे देवताओं की आत्मा वाला प्रदेश है, वहीं यह प्राकृतिक विपदाओं, पलायन और वन कानूनों की जटिलताओं से भी जूझ रहा है। आर्य ने कहा कि उत्तराखंड अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण दक्षिण एशिया में विशेष स्थान रखता है। नेपाल और तिब्बत से सटी सीमाएं इस प्रदेश को सामरिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण बनाती हैं।...