बस्ती, मई 31 -- घघौवा। जनपद के नोडल अधिकारी विशेष सचिव श्रम कुणाल सिल्कू ने विक्रमजोत ब्लाक के प्रमुख ग्राम पंचायतों में शौचालय, स्वास्थ्य व्यवस्था, पेयजल के बारे में पहुंचकर जानकारी ली। खानकला में एएनएम सेंटर का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में खम्हरिया ग्राम पंचायत में स्थित परिषदीय विद्यालयों, आंगनवाड़ी व स्वास्थ्य केंद्रों पर उपकरणों की गहनता से जांचकर की गई। मौजूद जिम्मेदारों से इसके बारे में पूछताछ भी किया। वहीं यूनीसेफ व विभागीय आंकड़ों में भिन्नता को लेकर नाराजगी जताई। जल निगम कर्मियों से पेयजल व्यवस्था के बारे में पूछताछ की। निरीक्षण के दौरान देवखर ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर लोगों से विकास संबंधी जानकारी व समस्याएं सुनने के बाद अधिकारियों को फटकार लगाई। इस निरीक्षण के दौरान पीडी राजेश कुमार, बीडीओ विक्रमजोत सुनील कौशल, सीएम फेलो ...