अलीगढ़, जून 1 -- फोटो.. धनसारी में पंचायत भवन, उच्च प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक शौचालय, जल जीवन मिशन, कूड़ा से कंचन केंद्र पर देखीं व्यवस्थाएं सीएचसी का निरीक्षण कर दवा के स्टोर रूम को देखा, चौपाल लगाकर शासकीय योजनाओं का लिया फीडबैक अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता विशेष सचिव पंचायतीराज राजेश कुमार त्यागी ने शनिवार को आकांक्षी ब्लॉक गंगीरी का निरीक्षण किया। गांव धनसारी में पंचायत भवन, उच्च प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक शौचालय, जल जीवन मिशन, कूड़ा से कंचन केंद्र, विकास खण्ड कार्यालय एवं सीएचसी छर्रा का स्थलीय निरीक्षण किया गया। शाम को गांव सिंहावली में भी चौपाल लगाकर लोगों से शासकीय योजनाओं का फीडबैक लिया। शासन से आए विशेष सचिव पंचायतीराज ने आकांक्षी ब्लाक गंगीरी में हो रहे विकास कार्यों को देखा। वहां पर पौधरोपण किय...