अंबेडकर नगर, मई 31 -- दुलहूपुर, संवाददाता। विशेष सचिव कृषि रविन्द्र कुमार ने ब्लाक भियांव की ग्राम सभा सेमरा में शनिवार को शासन की तरफ से आकांक्षात्मक विकास खण्ड में 50 बिंदुओं पर चल रहे कामों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान विशेष सचिव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भियांव, आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालय सेमरा व पंचायत भवन का निरीक्षण किया और चौपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। पंचायत भवन के निरीक्षण के दौरान विशेष सचिव ने गांव स्तर पर ही आय जाति जैसे प्रमाण पत्रों की सुविधा देने की बात कही। विशेष सचिव रविन्द्र कुमार ने चौपाल के दौरान कहा कि शासन स्तर पर आकांक्षात्मक विकास खण्ड में 50 बिन्दुओं पर कार्य हो रहे हैं जिस का प्रभाव ब्लाक में देखने को मिल रहा है और योजना के तहत लागातर स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, आंगनबाड़ी केंद्रों पर सक...