शाहजहांपुर, नवम्बर 26 -- खाद्य एवं रसद विभाग के विशेष सचिव ने रोजा मंडी सहित ग्रामीण इलाके के केंद्रों पर धान खरीद का हाल जाना। केंद्रों से धान लेकर मिलो में जाने वाले ट्रकों आदि का भी बारीकी से निरीक्षण किया। केंद्रों पर स्टॉक रजिस्टर आदि देखा। कमियां मिलने पर कर्मचारियों को चेतावनी भी दी। वही काम में लापरवाही पर अधिकारियों की भी फटकार लगाई। विशेष सचिव अभिषेक गोयल की टीम दोपहर बाद शाहजहांपुर पहुंची। लखनऊ से आते समय उन्होंने सबसे पहले रास्ते में ग्रामीण इलाके के एक क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। वहां पर स्टॉक में कुछ फेर बदल दिखाई दिया। विशेष सचिव को ग्रामीण केंद्र पर कुछ बोरे कम मिले। कागज में लिखा कुछ और है मौके पर कुछ और मिला। उसके बाद अभिषेक गोयल एक राइस मिल होते हुए रोजा मंडी पहुंचे। वहां पर सीधे मंडी समिति के केंद्र पर पहुंचे। वहां उ...