सीतापुर, जून 1 -- बिसवां, संवाददाता। नोडल अधिकारी विशेष सचिव अरुण प्रकाश ने आकांक्षात्मक विकास खंड में परिलक्षित परिवर्तन के भौतिक निरीक्षण के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम भगवानपुर माफी में कौशल विकास केंद्र में मौजूद मजदूरों रामभरोसे, लियाकत और मोल्हे से पूछा कि काम कैसा चल रहा है और मजदूरी कितनी मिल रही है। पंचायत भवन में लगे नेट का कनेक्शन के वाईफाई का अपने मोबाईल में कनेक्ट कर चेक किया। पंचायत भवन के जनसुविधा केंद्र में रजिस्टर का निरीक्षण किया। जिसमें आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र प्रॉपर बनाए गए हैं और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। वहां दो बच्चों का अन्नप्राशन एवं दो महिलाओं की गोदभराई का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ साथ ही पौधारोपण भी किया। ग्राम कामापुर में पंचायत भवन में किए विकास कार्यों का निरीक्षण किया, ग्राम भुदकुड़ी म...