समस्तीपुर, अगस्त 19 -- समस्तीपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता ग्रामीण कार्य विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार ने की। बैठक को संबोधित करते हुये विशेष सचिव ने कहा कि सभी ग्रामीण पथों को दुरुरूत रखना विभाग की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसका शत प्रतिशत पालन करना सभी संवेदकों की जिम्मेदारी है। उन्होंने योजनाओं की समीक्षा करते हुये संबंधित संवेदकों को कार्य को गुणवत्तापूर्ण और ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी व संवेदक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...