शामली, जनवरी 24 -- झिंझाना। प्रदेश सरकार के वस्त्र एवं हथकरघा विभाग के विशेष सचिव शेषमणि पांडे शनिवार को क्षेत्र के गांव रोटन में निर्माणाधीन आयोनैक्स टेक्सटाइल पार्क के निरीक्षण पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परियोजना की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को पार्क तक पहुंचने के लिए मुख्य मार्ग की सड़क का स्टीमेट शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए जबकि बिजली विभाग का 16 करोड़ रुपये का स्टीमेट तैयार किया गया है। पार्क को शीघ्र पूर्ण कर संचालन शुरू कराया जाए। विशेष सचिव ने टेक्सटाइल पार्क के संचालक रवि अरोड़ा से विस्तार से बातचीत कर अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के औद्योगिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसके शुरू होने से स्थानीय युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा। इस दौरान ...