नोएडा, दिसम्बर 26 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल का शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की विशेष सचिव आर्यका अखौरी ने दौरा किया। उन्होंने मरीजों और उनके तीमारदारों से बात की। मरीज की शिकायत के आधार पर उन्होंने अस्पताल में आभा काउंटर पर कर्मचारी बढ़ाने का निर्देश दिया है। विशेष सचिव ने पंजीकरण काउंटर मेडिकल स्टोर रूम सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया। अस्पताल प्रशासन ने उन्हें बताया कि ओपीडी में रोजाना औसतन तीन से चार हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इनमें से लगभग 88 प्रतिशत पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से हो रहे हैं। विशेष सचिव ने आभा काउंटर पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिया है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को यह भी निर्देश दिए कि जनता की सहायता और सहयोग के लिए वॉलंटियर तैनात किए जाएं। अस्प...