देवरिया, मई 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। विशेष सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग तथा जिले के नोडल अधिकारी शिशिर ने जनपद के दो दिनों में आठ गौ शालाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने गौ वंश को धूप, लू से बचाव को पानी, हरा चारा, साइलेज का इंतजाम करने का निर्देश दिया। गौशालाओं में साइलेज के प्रयोग पर प्रसन्नता जताई। निरीक्षण के दौरान शिशिर ने बृहद गो-संरक्षण केंद्र पिपरा चंद्रभान, अस्थायी गौ-आश्रय स्थल सोनहुला रामनगर, कान्हा गौशाला गौरीबाजार, बरहज, पिपरपाती तथा शनिवार को तरकुलवा, भैसा डाबर, सुकरौली व बैकुण्ठपुर का जायजा लिया। उन्होंने गोवंशों को गर्मी और लू से बचाव के व्यवस्थाओं की जानकारी ली। गो वंशों को पेयजल और चारे की समुचित व्यवस्था करने को कहा। गौ-आश्रय स्थलों में दिए जा रहे साइलेज की सराहना की। कहा कि इससे गोवंशों का स्वास्थ्य बेहत...