शामली, मई 24 -- विशेष सचिव पंचायती राज विभाग ने शुक्रवार को जिले में गौर आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर गौवंशों के रख रखाव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गौवंशों को हरा चारा और धूप से बचाव को टीन शेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाबरी और बनत के गौआश्रय स्थलों का निरीक्षण किया। शुक्रवार को गांव बाबरी मे पंचायती राज्य विभाग के विशेष सचिव राजेश कुमार त्यागी बाबरी में स्थित अस्थाई गौ आश्रय स्थल के निरीक्षण पर पहुंचे। उनके साथ एडीएम परमानंद झा, सीडीओ विनय कुमार तिवारी डीपीआरओ, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आदि अधिकारी भी साथ थे। उन्होंने शेड व चारा खाने खिलाने हेतु खोर के निर्माण के निर्देश दिए। पशु केयर टेकर के बारे मे भी सी बी ओ चंद्रभानु कश्यप से जानकारी ली गई तथा केयर टेकर को साफ सफाई एवं पशुओं क़ी देखभाल के लिए शिफ्टों...